17 December 2024
पुरानी कारों की तरह ही, निजी जेट भी किफायत कीमतों पर मिल सकते हैं. अगर आप सस्ते में सौदा करना चाहते हैं, तो सेकंड-हैंड जेट काफी सस्ते मिल सकते हैं. कुछ यूज्ड जेट फरारी और लैंबॉर्गिनी से भी सस्ते आते हैं.
Credit: Pexels
सेकेंड हैंड प्राइवेट जेट की कीमत कई चीजों पर निर्भर करती है. इसमें उनके मॉडल, उम्र, कंडीशन, मेंटेनेंस हिस्ट्री, उपयोग, जेट के आकार और विमान के प्रकार शामिल हैं.
Credit: Pexels
अगर आप खरीदारी करने का फैसला करते हैं, तो कई खरीद सलाहकार और एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट कंपनियां हैं जो खरीदारी की व्यवस्था करने और आपके लिए इसे बनाए रखने में आपकी मदद कर सकती हैं.
Credit: Pexels
सबसे छोटे इस्तेमाल किए गए प्राइवेट जेट, जिसमें 4-7 लोग बैठ सकते हैं और लगभग 3 घंटे तक उड़ सकते हैं. इसकी कीमत $1 मिलियन से कम हो सकती है. ये $200,000 यानी 1.60 करोड़ रुपये तक में भी मिल सकते हैं.
Credit: Pexels
वैसे आमतौर पर मिनी प्राइवेट जेट की कीमत मॉडल और उसके स्थिति के आधार पर $1 मिलियन से लेकर $15 मिलियन तक भी हो सकती है. यानी 8 करोड़ से लेकर 100 करोड़ रुपये तक.
Credit: Pexels
सिरस विजन जेट सबसे किफायती प्राइवेट जेट में से एक माना जाता है, जिसकी कीमत लगभग $2 मिलियन है. यानी 16 करोड़ रुपये है.
Credit: Pexels
वहीं एक्लिप्स 500 एक प्री-ओन्ड मॉडल की कीमत लगभग $4.5 मिलियन हो सकती है. यानी 38 करोड़ रुपये तक हो सकती है.
Credit: Pexels
वहीं इस्तेमाल किये गए सेसना साइटेशन मस्टैंग मॉडल की कीमत लगभग $3.5 मिलियन हो सकती है. यानी 28 करोड़ रुपये.
Credit: Pexels
इसके अलावा यूज्ड प्राइवेट जेट के और भी कई मॉडल उपलब्ध हैं, जिसे लोग खरीदना पसंद करते हैं. इनमें सेसना साइटेशन ब्रावो और गल्फस्ट्रीम G550 शामिल है.
Credit: Pexels
सेसना साइटेशन ब्रावो 2006 मॉडल की कीमत $2.75 मिलियन है. वहीं 2003 गल्फस्ट्रीम G550 की औसत कीमत $12 मिलियन और 2020 मॉडल की औसत कीमत $35 मिलियन है.
Credit: Pexels