यूपी असिसटेंट प्रोफसर भर्ती के लिए कब होगी परीक्षा? सामने आई तरीख

04 Dec 2024

उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर के 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इस एग्जाम की डेट अब सामने आ गई है. ये परीक्षा 9 व 10 फरवरी को होगी. साथ ही सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी व टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जा सकता है.

इस एग्जाम के जरिए अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पद भरे जाएंगे. इस परीक्षा के लिए करीब एक लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स आवेदन किया है.

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन एक्सेप्ट किए थे.

उधर, राज्य के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी (प्रवक्ता) के 624 व प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 पदों पर भर्ती होनी है.

इस परीक्षा के लिए भी प्रस्तावित डेट आ गई है. जिसके अनुसार लिखित परीक्षा चार-पांच अप्रैल को आयोजित होगी.

परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 16 जुलाई 2022 तक आवेदन मांगे थे. एग्जाम के लिए 13,33,136 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था.

Pictures Credit: Meta AI