यूपी में इन बच्चों को फ्री में मिलेगा स्मार्टफोन, बस पूरा करना होगा ये प्रोसेस

21 Feb 2025

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए बजट (UP Budget 2025) पेश कर दिया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.8% बड़ा बजट है.

योगी सरकार (Yogi Government) ने युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए इस बजट में कई बड़े कदम उठाए हैं.

इस साल योगी सरकार विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने वाली है.

प्रदेश सरकार पहले ही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 49.86 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित कर चुकी है.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और उनकी ऑनलाइन पढ़ाई को सुगम बनाना है.

इस साल भी 4,000 करोड़ रुपये की लागत से 25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाएंगे.

Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana में स्नातक, स्नातकोत्तर तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल और नर्सिंग आदि के विद्यार्थियों को कवर किया जाएगा.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्कूलों को मेधावी छात्रों का नाम और सारी डिटेल्स ऑनलाइन सरकारी पोर्टल में अपलोड करनी होंगी.

इसके बाद चयनित छात्रों को विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन और लैपटॉप दिए जाएंगे.