UP में बनता है ये आइटम, 10 लाख से ज्यादा में बिकता है एक किलो!

20 Dec 2024

उत्तर प्रदेश के पास कई जीआई टैग हैं और यहां के कई प्रोडक्ट दुनियाभर में खास है.

Credit: Pixabay

इन प्रोडक्ट में सबसे खास है कन्नौज का इत्र, जो दुनियाभर में बेचा जाता है. इसके जरिए अगरबत्ती से लेकर पान मसाला में खूशबू डाली जाती है.

Credit: Pixabay

कन्नौज के इत्र से नॉर्मल परफ्यूम से लेकर कई सामान बनाए जाते हैं. इसे बनाने का तरीका बेहद खास है और ये काफी महंगा बिकता है.

Credit: Pixabay

कन्नौज में कई तरह के इत्र मिलते हैं और उनके रेट करीब 1 लाख रुपये किलो से शुरू हो जाते हैं.

Credit: Pixabay

कई खास और प्राइम इत्र तो 10-15 लाख रुपये से भी ज्यादा रेट में बिकते हैं, जिसमें ऊद आदि शामिल है.

Credit: Pixabay

इसके अलावा अधिकतर इत्र 2 से 10 लाख रुपये किलो के बीच मिल जाते हैं. इन्हें बनाने के लिए यूज होने वाले सामान भी महंगे आते हैं.

Credit: Pixabay

साथ ही इन्हें बनाने का प्रोसेस काफी मुश्किल होता है और लंबा होता है. वहीं कई क्विटंल फूलों के इस्तेमाल के बाद थोड़ा सा इत्र बन पाता है.

Credit: Pixabay

कन्नौज में इसका करीब 1200 करोड़ का कारोबार होता है और 10 लाख से ज्यादा लोग इस व्यापार में शामिल है.

Credit: Pixabay

कन्नौज का इत्र इसलिए खास है, क्योंकि इसे डेग भपका मेथड से बनाया जाता है. जिसमें डेग में भरकर इत्र बनाया जाता है और लंबे समय तक रखा जाता है.

Credit: Pixabay