'मुन्नाभाई' से भी आगे हैं PET एग्जाम में नकल के ये हाईटेक तरीके  

30 Oct 2023

रिपोर्ट सिद्धार्थ गुप्ता 

उत्तरप्रदेश में सेवा चयन आयोग ने 28 और 29 अक्टूबर को PET की परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें एक चौकानें वाला मामला सामने आया है.

नकल करने के हाइटेक तरीके

यूपी के बांदा में बड़े ही हाइटेक तरीके से नकल करते हुए 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं. बांदा के एक स्कूल में दिनेश कुमार नाम का एक शख्स जम्मू कश्मीर में पदस्थ सेना के जवान की जगह परीक्षा दे रहा था.

वहीं, बिहार के सुपौल का रहने वाला रमन यादव, कुलदीप कुमार की जगह परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया है. इसके लिए रमन ने 15000 रुपये का ठेका लिया था.

पुलिस के मुताबिक, यूपी के कईं जिलों में ऐसे सॉल्वर गैंग घूम रहे हैं, जो पैसे लेकर किसी दूसरे की जगह परीक्षा देते हैं. अब तक पुलिस ऐसे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

बांदा में जो सॉल्वर गैंग के लोग पकड़ गए है, उनके नकल करने का तरीका इतना हाइटेक था कि ये देखकर पुलिस भी चकरा गई. आरोपी अपने कान में ब्लूटूथ लगाए हुए थे और प्रश्नों के उत्तर सुनकर उसे कॉपी में लिख रहे थे.

SP अंकुर अग्रवाल ने इंडिया टुडे को बताया कि पूरे मामले की जानकारी पता लगते ही पुलिस ने इन सभी मुन्ना भाइयों को अपनी हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. अब इन पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.