04 Nov 2024
नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UP NHM) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के लिए बंपर पदों पर भर्ती निकाली है.
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है, जो 17 नवंबर 2024 तक चलेगी.
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए 7400 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन की लास्ट डेट से पहले आवेदन कर लें.
अंतिम दिनों में सर्वर ज्यादा लोड की वजह से स्लो हो सकता है. जिससे कैंडिडेट्स को आवेदन में दिक्कत आ सकती है.
बीएससी (नर्सिंग) के साथ इंटीग्रेटेड करिकुलम ऑफ सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ फॉर नर्स (CCHN) या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) के साथ CCHN प्राप्त होना जरूरी है.
आयु की गणना 17 नवंबर 2024 के अनुसार की जाएगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा.
सीबीटी परीक्षा के परिणामों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.