उत्तराखंड UCC ड्राफ्ट रिपोर्ट की तस्वीरें सामने आई, जानें क्यों हटी न्याय की देवी की आंखों से पट्टी?

03 Feb 2024

उत्तराखंड के समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code या UCC) ड्राफ्ट रिपोर्ट की तस्वीरें सामने आई हैं, इसे चार भांगों में बांटा गया है.

उत्तराखंड के यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट का शीर्षक है 'समानता द्वारा समरसता'. ये हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.

यह बड़ी बात है कि रिपोर्ट के कवर पर छपी न्याय की देवी की आंखों पर पट्टी नहीं बंधी है. 

इसका संदेश यह है कि कानून अब सभी के साथ समान व्यवहार करेगा इसीलिए इसका शीर्षक समानता से समरसता रखा गया.

पहले खंड में स्पेशल कमेटी की रिपोर्ट है, दूसरे खंड में ड्राफ्ट कोड है, तीसरे खंड में हितधारकों के साथ चर्चा पर रिपोर्ट है और चौथे खंड में ड्राफ्ट कोड शामिल है.

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दस्तावेज सौंप दिया. 

सूत्रों के मुताबिक ड्राफ्ट में बहुविवाह की प्रथा पर प्रतिबंध, समान विरासत अधिकार और लिव-इन रिलेशनशिप की अनिवार्य घोषणा जैसे अहम सुझाव दिए गए हैं.