'ऊई अम्मा हाय-हाय में तो मर गई...', गाने में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा, जानिए कितनी पढ़ी-लिखीं

27 Jan 2025

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने 'आजाद' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

इस फिल्म में राशा की खूब तारीफ हो रही है. खास तौर पर उनका 'उई अम्मा' गाना तो आते ही चार्टलिस्ट में शामिल हो गया है.

डांस और एक्टिंग में राशा काफी आगे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि राशा थडानी कितनी पढ़ी-लिखी हैं. आइए आपको बताते हैं कि रवीना टंडन की बेटी ने कहां से पढ़ाई की हुई है.

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का जन्म 16 मार्च 2005 को हुआ था. उनकी उम्र सिर्फ 19 साल है.

राशा ने देश के सबसे मंहगे स्कूलों की लिस्ट में शामिल धीरूभाई अंबानी स्कूल से शिक्षा ली है.

राशा थडानी ने धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई पूरी की है. यह मुंबई के टॉप स्कूलों में से एक है. इसकी गिनती देश के नामी और महंगे स्कूलों में होती है.

धीरूभाई अंबानी स्कूल की फीस लाखों रुपये है. मुंबई में अधिकतर सिलेब्रिटीज के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं.

12वीं के बाद राशा ने एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने का सोचा है. इसके बाद उन्होंने अभी तक ग्रेजुएशन के लिए किसी कॉलेज में अप्लाई नहीं किया है.