7 Feb, 2023 By: Aajtak.in

वेलेंटाइंस डे पर क्यों इतने पॉपुलर हैं गुलाब? जानिए कहानी 

जब बात वेलेंटाइन्स डे की हो तो सबसे ज्यादा चर्चा लाल गुलाब की होती है.

Valentines Day

सड़क से लेकर मॉल तक जगह-जगह लाल गुलाब बिकते नजर आने लगते हैं.

वेलेंटाइन डे के लिए गुलाब देने की परंपरा की कई मूल कहानियां हैं जो ग्रीक पौराणिक कथाओं में मौजूद हैं.

कुछ कहानियों में कहा गया है कि पहला लाल गुलाब तब बनाया गया था जब ग्रीक देवी एफ़्रोडाइट को सफेद गुलाब के कांटे खरोंच लग गई थी, जिससे वह गुलाब लाल हो गया था.

कुछ का मानना है कि पहला लाल गुलाब उस जमीन पर उगा था जहां एफ़्रोडाइट के प्रेमी एडोनिस की मृत्यु हो गई थी और एफ़्रोडाइट के आंसू गिर गए थे.

वैसे तो हर फूल की अपनी एक भाषा कही जाती है लेकिन 19वीं सदी से लाल गुलाब और प्यार में बेजोड़ संबंध देखा गया. इसी दौरान प्यार को दिखाने के लिए फूल देने का चलन शुरू हुआ. 

एक वजह ये भी है कि फूलों को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए इस्तेमाल किया जाता था और गुलाब में खूबसूरती और कठोरता दोनों गुण देखने को मिलते हैं.

इन सबसे इतर वेलेंटाइन डे के लिए गुलाब देने परंपरा से ज्यादा उसके सुंदर, शानदार-महक वाला फूल होना है, जो इस चलन को बनाए हुए है.

वेलेंटाइन डे के लिए लाल गुलाब सबसे अच्छा गुलाब होता है क्योंकि यह रंग जुनून और रोमांटिक लव से जुड़ा होता है.