7 Feb, 2023 By: Aajtak.in

वो संत, जिनके नाम पर दुनिया भर में मनाते हैं वैलेंटाइंस डे 

07 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है जो पूरी दुनिया को प्रेम का संदेश देता है.

Valentines Day 2023

इस पूरे सप्‍ताह प्रेमी जोड़े एक दूसरे को चॉकलेट, गुलाब और कई तरह के तोहफे देकर अपने प्‍यार का इज़हार करते हैं.

इसकी शुरुआत प्राचीन रोम से हुई जहां संत वैलेंटाइन नाम के एक पादरी ईसाई जोड़ों को प्रेम करने के लिए प्रोत्‍साहित करते थे और उनकी शादी कराते थे.

उस समय सम्राट क्लॉडियस II इसके खिलाफ थे और उन्‍होंने संत वैलेंटाइन को मौत की सजा सुनाई.

जब सेंट वैलेंटाइन जेल में थे, उन्होंने जेलर की अंधी बेटी की देखभाल की और उसे एक कार्ड भी लिखा, जिस पर लिखा था, 'फ्रॉम योर वैलेंटाइन'.

सेंट वैलेंटाइन की मौत के बाद उन्‍हें रोम के उत्तर में वाया फ्लेमिनिया में दफनाया गया था.

उनकी मौत के बाद से ही लोग उनकी याद में वैलेंटाइंस डे को प्रेम के त्‍योहार के रूप में मनाने लगे.