ब्लैक नूडल्स से अंडे तक... ये हैं वैलेंटाइन डे के अनोखे रिवाज

By Aajtak Education

13 February, 2023

साउथ कोरिया में 14 फरवरी को कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं और इसके एक महीने बाद 14 मार्च को ब्लैक नूडल्स खाते हैं.

नोर्वे में इस दिन लड़का लड़की को एक छोटी कविता भेजता है  जिसमें लड़के का नाम छिपा होता है, अगर लड़की नाम ढूंढ ले तो ईस्टर पर लड़की लड़के को एक अंडा देती है.

एस्टोनिया में वैलेंटाइन डे के दिन फ्रेंड्स डे मनाते हैं, एक-दूसरे को हैप्पी फ्रेंड्स डे कार्ड देते हैं.

जापान में वैलेंटाइन डे के दिन चॉकलेट देने का रिवाज है.

इटली में वैलेंटाइन डे को कपल्स की छुट्टी के दिन के रूप में मनाया जाता है. कपल्स एक-दूसरे को लव मैसेज के साथ चॉकलेट देते हैं.

फिलीपींस में वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों की शादी का रिवाज है. सरकार भी सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करती है.

एस्टोनिया के अलावा फिनलैंड में भी वैलेंटाइन डे पर फ्रेंड्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.