03 Feb 2025
भारत में सबसे तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेनों में मुख्य तौर पर तीन नाम चर्चित हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस, नमो भारत (RRTS ट्रेन), और अमृत भारत ट्रेन.
इन तीनों में से सबसे तेज स्पीड कौन- सी ट्रेन की है, यह उनकी अधिकतम गति और संचालन के आधार पर तय किया जा सकता है.
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है, जो एरोडायनामिक डिजाइन और आधुनिक सुविधाओं से लैस है.
इसकी अधिकतम डिजाइन स्पीड 180 km/h है, लेकिन इसकी संचालन स्पीड 130–160 km/h (ट्रैक की क्षमता के अनुसार) है.
नमो भारत (Namo Bharat), भारत की पहली क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) ट्रेन है.
Credit: Credit name
नमो भारत की अधिकतम डिजाइन स्पीड 180 km/h और संचालन स्पीड 160 km/h है.
अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Express) एक पारंपरिक एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसे अपग्रेडेड इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ पेश किया गया है.
इसमें यात्री सुविधा बढ़ाने पर ध्यान दिया गया है, लेकिन स्पीड वंदे भारत और नमो भारत से कम है. इसकी अधिकतम स्पीड 130 km/h है.
अधिकतम स्पीड के आधार पर वंदे भारत और नमो भारत दोनों की स्पीड 180 km/h है. लेकिन वास्तविक संचालन में नमो भारत (RRTS) तेज है.
क्योंकि इसमें शहरी रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है और इसे 160 km/h की रेगुलर स्पीड से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. और वंदे भारत की संचालन स्पीड 130–160 km/h है.
Credit: Credit name