16 May 2024
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने बीते सालों में इंडस्ट्री और फैंस के दिलों में गहरी जगह बना ली है.
अपनी एक्टिंग, पर्सनैलिटी, डांसिंग स्किल्स से विक्की कौशल ने सभी को इम्प्रेस किया हुआ है.
विक्की की एक्टिंग के बारे में कौन नहीं जानता लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की कौशल कितने पढ़े-लिखे हैं.
विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन उनको अपना करियर फिल्मों में ही बनाना था.
विक्की ने जब अपनी इंजीनियरिंग की ग्रेजुएशन पूरी की थी, तब ही वह एक्टिंग सीखने निकल पड़े थे.
विक्की कौशल के पास इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रॉनिक ऑफ टेलीक्मयूनिकेशन्स विषय था. साल 2009 में विक्की की ग्रेजुएशन पूरी हो गई थी.
विक्की ने बताया था कि एक वक्त पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए जब उन्हें लगा कि वह 9-5 जॉब उनके लिए नहीं बने हैं तो उन्होंने अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम शुरू कर दिया था.
बता दें कि विक्की ने मुंबई में एक्टिंग का कोर्स भी किया हुआ है.
Pictures: PTI