500 रुपये के नोट यहां जाते ही बन जाते हैं डेढ़ लाख! कहां है ये जगह?

07 Oct 2024

अमेरिकी डॉलर के सामने भारतीय रुपये की वैल्यू कम है. लेकिन, कई देश ऐसे हैं, जहां भारतीय रुपये की वैल्यू काफी ज्यादा है. 

Credit: Pixabay

एक देश तो ऐसा है, जगह वहां आप भारत के 500 रुपये लेकर जाते हैं तो वो वहां के डेढ़ लाख के बराबर है. 

जी हां, हम बात कर रहे हैं वियतनाम की, जहां भारतीय करेंसी की रेट काफी ज्यादा हो जाती है. उसे वियतनामी डॉन्ग कहा जाता है.

अगर वियतनाम करेंसी की बात करें तो भारत का एक रुपया वहां के 294 डॉन्ग के बराबर है.

Credit: Pixabay

ऐसे में अगर 500 रुपये के आप डॉन्ग लेते हैं तो आपको 147,103 डॉन्ग मिलेंगे.

Credit: Pixabay

लेकिन, अगर आप आप वियतनाम जा रहे हैं और आप सोच रहे हैं कि 500 रुपये में काम चल जाएगा, ऐसा नहीं है. 

Credit: Pixabay

वहां खर्चा भी लाखों में ही होता है और आपको होटल या खाने में भी लाखों के हिसाब से डॉलर खर्च करने होंगे. 

Credit: Pixabay