13 Aug 2024
सोशल मीडिया पर एक छात्र की लीव एप्लीकेशन वायरल हो रही है. वायरल एप्लीकेशन में सातवीं क्लास के एक बच्चे ने प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए आवेदन लिखा है.
यह अनोखा एप्लीकेशन लेटर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. स्टूडेंट ने एप्लीकेशन लेटर में सबसे पहले स्कूल के प्रिंसिपल को संबोधित किया है.
एप्लीकेशन में छात्र ने डियर मैडम के बाद सीधा लिख दिया है 'मैं नहीं आऊंगा'. छात्र ने आगे फिर लिखा है 'नहीं आऊंगा, नहीं आऊंगा'.
आगे थैंक यू लिखने के बाद छात्र ने फिर से स्कूल नहीं आने की बात दोहराते हुए लिखा है, 'आऊंगा ही नहीं मैं'. अंत में छात्र ने तारीख के साथ अपना सिग्नेचर किया है.
एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा, "जब मैं आऊंगा ही नहीं तो किस बात का टेंशन." दूसरे यूजर ने प्रिंसिपल की तरफ से कहा, "बेटा ये लो तुम्हारा टीसी लेटर और तुम कभी आना ही मत".
एक अन्य यूजर ने लिखा, "स्कूल से टीसी आता ही होगा रुक जा".
इंस्टाग्राम पर इसे अब तक 28 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 5.5 लाख लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है और अन्य 6.2 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है.