23 Feb 2025
सोशल मीडिया पर कई ऐसे शादी के कार्ड वायरल हुए हैं जिन्होंने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
हाल ही में ट्विटर पर एक शादी का कार्ड खूब वायरल हुआ था जिसमें उर्दू की गलती होने की वजह के कार्ड का मतलब कुछ और ही हो गया था.
दरअसल, कार्ड के अंत में दर्शनाभिलाषी लिखा जाता है वहीं, मुस्लिम कार्ड में मुंतजिर लिखा जाता है जिसका मतलब होता है राह देखने वाला.
लेकिन इस शादी के कार्ड में मरहूम शब्द लिखा गया, जिसका अर्थ होता है स्वर्गवासी. सोशल मीडया पर लोगों ने इस कार्ड का काफी मजाक बनाया.
इससे पहले एक और शादी का कार्ड वायरल हुआ था, जिसमें दर्शनाभिलाषी में एक दो जगह इतने नाम थे कि कार्ड का पूरा पेज नामों से ही भर गया था.
इसपर लोगों ने कहा था कि 'इतने सारे नाम, इतना बड़ा परिवार, और इन सबका नाम कार्ड में शामिल करने की सोच…यह दुर्लभ है…अहा !'
वहीं, एक और शख्स ने लिखा कि 'अरे भईया आज कल किसी का नाम छूट जाए तो बुरा मान जाते हैं, इसलिए सबका ध्यान रखना पड़ता है.'
इसी तरह एक और शादी का कार्ड वायरल हुआ है, जिसमें इतनी सच्चाई बयान कर दी है कि हंस हंसकर आपका पेट दर्द करने लग जाएगा.
कार्ड में दुल्हन को "शर्मा जी की लड़की" के रूप में पेश किया जाता है, जो उसकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन पर जोर देता है.
वहीं, दूल्हे को "गोपाल जी का लड़का" लिखा गया है, जो एक बी.टेक ग्रेजुएट है और अब एक दुकान संभालता है.
कार्ड में शादी में आने वाले मामा मामी के नामों के नीचे लिखा है...' भात यही भरेंगे इसलिए सबसे ऊपर इनका नाम लिखा है.
इसके बाद बुआ फूफा जी के बारे में बताया गया कि ये घर में कलेश मचाने वाले हैं.
इसके बाद मेहमानों को ये भी कहा गया है कि आप खाना खाकर जरूर जाएं लेकिन केवल एक बार ही लें, क्योंकि हर प्लेट के 2000 रुपये खर्चा आया है.
वहीं मेहमानों से शादी में आने के लिए अनुरोध किया गया और कहा कि अगर आप शादी में नहीं आए तो खाने की बुराई कौन करेगा.
इसी तरह एक और शादी का कार्ड है, जो सुर्खियों में रहा है. इस शादी के कार्ड पर लड़का लड़की के नाम के आगे 'IIT Bombay' और 'IIT Delhi' लिखा हुआ है.
एक ने लिखा- ये किसी बिजनेस डील की तरह है. दूसरे ने कमेंट किया- ग्रेड्स भी लिख दो यार.
वहीं, एक यूजर ने लिखा- ओके! रैंक मिसिंग है पर. कुछ यूजर्स ने लिखा कि सैलरी पैकेज भी लिख देते तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना था शादी के कार्ड पर ये लिखने की क्या जरूरत थी?