विराट कोहली की मार्कशीट: मैथ्स में कमजोर और इन विषयों में अव्वल थे 'शतकवीर'

17 Nov 2023

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

विराट कोहली की मार्कशीट

विराट ने कुछ समय पहले अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट शेयर की थी, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मैथ्स में उनके सबसे कम 51 मार्क्स हैं. 

कोहली किताबी मैथ्स में भले ही कमजोर रहे हों, लेकिन क्रिकेट के गणित में वो बहुत आगे हैं. उन्होंने अपने करियर में कईं रिकॉर्ड तोड़े हैं. 

विराट ने साल 2004 में 10वीं क्लास पास की थी, जिसमें उनके 69.83 प्रतिशत अंक आए थे. मार्कशीट को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में काफी कमजोर थे. 

कोहली के सबसे ज्यादा 83 नंबर इंग्लिश में, 81 अंक सोशल साइंस में और 75 मार्क्स हिंदी में आए थे. इससे पता चलता है कि ये तीनों उनके पसंदीदा विषय हैं. 

विराट दिल्ली के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल से पढ़े हैं. उन्होंने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है. क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की थी. 

विराट भले ही स्कूल में एक एवरेज स्टूडेंट रहे हों, लेकिन क्रिकेट के मैदान में उनसे आगे कोई नहीं है. वो अब तक 78 शतक लगा चुके हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं.