इंसान की चाल खोलती है पर्सनैलिटी के राज, फटाफट यूं करें पहचान

Aajtak.in

24 August 2023

अमेरिका की मैग्जीन Reader's Digest में बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट्स ने बताया कि इंसान के चलने का तरीका उसके बारे में क्या बताता है. 

Personality Test

अगर आप बॉडी के वजन को आगे की ओर रखते हैं और तेज-तेज कदम रखकर चलते हैं तो आप बेहद प्रोडक्टिव और अत्यधिक तार्किक इंसान हो सकते हैं.

प्रोडक्टिव और तार्किक

अगर आप अपने सीने को आगे की तरफ रखकर और कंधों को पीछे करके सिर को सीध में रखकर चलते हैं, (जैसे राजनेता और सेलिब्रिटी चलते हैं) तो आप मज़ेदार, करिश्माई और सामाजिक रूप से निपुण हो सकते हैं.

सुर्खियों में रहने वाले इंसान

अगर आप बॉडी के वजन को अपने पैरों पर रखते हैं, न कि आगे या पीछे तो आप काम के मुकाबले लोगों में ज्यादा दिलचस्पी लेने वाले हो सकते हैं.

निजी जिंदगी पर फोकस

अगर आप चलते समय अपने पैर की उंगलियों पर हल्का दबाव रखते हैं और अपनी आंखें फर्श की तरफ रखते हैं तो आप इंट्रोवर्ट और विनम्र हो सकते हैं.

इंट्रोवर्ट और विनम्र