02 April 2025
पाकिस्तान में वक्फ बोर्ड को औपचारिक रूप से "वक्फ बोर्ड" नहीं कहते, बल्कि इसे "औक़ाफ़ विभाग" (Auqaf Department) के नाम से जाना जाता है.
पाकिस्तान में 1960 के दशक में सरकार ने वक्फ संपत्तियों को मैनेज करने के लिए कदम उठाए और 1976 में "औकाफ़ अधिनियम" बना. इसके तहत सरकार ने इन संपत्तियों को अपने कंट्रोल में लिया और औकाफ विभाग को इनकी देखभाल की जिम्मेदारी दी गई.
पाकिस्तान में वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन "Evacuee Trust Property Board (ETPB)" और प्रांतीय औक़ाफ़ विभागों (Provincial Auqaf Departments) द्वारा किया जाता है. सिंध, पंजाब, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में अलग-अलग वक्फ बोर्ड हैं.
इनका काम मस्जिदों, दरगाहों, कब्रिस्तानों, और अन्य धार्मिक स्थलों की देखरेख और रखरखाव करना. दान, किराया, या चंदे को धार्मिक शिक्षा, गरीबों की मदद, और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे परोपकारी कामों में लगाना है.
एक पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट के अनुसार, ETPB के अधीन कुल 109,369 एकड़ भूमि है. पंजाब: 85,331 एकड़, सिंध: 21,735 एकड़, खैबर पख्तूनख्वा (KP): 2,301 एकड़, बलूचिस्तान: 2 एकड़.
ETPB के पास कुल 15,619 कमर्शियल संपत्तियां हैं: पंजाब - 46,597, सिंध - 12,362 और बलूचिस्तान - 668 इकाईयां यानी दुकानें, घर, कमर्शियल बिल्डिंग्स, कृषि भूमि के छोटे-छोटे प्लॉट, गोदाम और कार्यालय हैं.
पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट auqaf.punjab.gov.pk के अनुसार, पंजाब औक़ाफ़ विभाग के अधीन कुल 74,964 एकड़ भूमि है, जिसमें 29,907 एकड़ उपजाऊ और 45,057 एकड़ अनुपजाऊ भूमि है. कमर्शियल में 6,179 दुकानें और 1,426 घर हैं.
सिंध औक़ाफ़ विभाग: 10,823 एकड़ कृषि भूमि, 2,226 दुकानें, 19 गोदाम, 810 फ्लैट्स हैं. 2024 में, इन संपत्तियों से विभाग ने 103 मिलियन रुपये का राजस्व प्राप्त किया.
खैबर पख्तूनख्वा औक़ाफ़ विभाग: कुल 65,108 कनाल (लगभग 8,138 एकड़) भूमि है. बलूचिस्तान औक़ाफ़ विभाग: ETPB के अधीन केवल 2 एकड़ भूमि है.
कहा जाता है कि भारत में रेलवे और रक्षा विभाग के बाद वक्फ बोर्ड तीसरा सबसे बड़ा जमीन मालिक है. सबसे ज्यादा संपत्ति उत्तर प्रदेश में है, जहां 2,14,707 संपत्तियां हैं.
All Photos Credit: PEXELS