अकबर या कोई और... भारत में किसने की थी वक्फ बोर्ड की शुरुआत?

02 Apr 2025

वक्फ संशोधन बिल को लेकर वक्फ की काफी चर्चा की जा रही है. ऐसे में जानते हैं कि भारत में वक्फ बोर्ड की शुरुआत कैसे हुई?

Credit: PTI

वक्फ अरबी शब्द वकुफा (रोकना) से आया है, जिसका मतलब संपत्ति को जनकल्याण के लिए संरक्षित करना है.

Credit: PTI

यह इस्लाम में दान का एक रुप है, जिसमें चल-अचल संपत्ति शामिल हो सकती है.

Credit: PTI

वैसे तो 7वीं सदी में अरब व्यापारियों के साथ दक्षिण भारत में वक्फ की शुरुआत मानी जाती है.

Credit: PTI

दिल्ली सल्तनत (13वीं सदी) में कुतुबुद्दीन ऐबक और इल्तुतमिश ने इसे बढ़ावा दिया.

Credit: PTI

मुगल काल में अकबर के कराए गए जनकल्याण वाले कार्यों को वक्फ के तौर पर देखा जा सकता है.

इतिहासकार इरफान हबीब बताते हैं वक्फ बोर्ड को औपचारिक रूप से ब्रिटिश सरकार ने 1913 में शुरू किया था.

Credit: PTI

इसके बाद 1923 में वक्फ एक्ट बनाया गया, जिसने इसे कानूनी आधार दिया.

Credit: PTI

समय-समय पर इसमें संशोधन हुए, जैसे 1995 में, लेकिन मूल भावना को बनाए रखना चुनौती बना रहा. 

Credit: PTI