Waqf बोर्ड के पास कितनी प्रोपर्टी है? इतने लाख एकड़ है जमीन

2 Apr 2025

वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में पेश किया जाना है. बिल को लेकर वक्फ बोर्ड की प्रोपर्टी की भी चर्चा की जा रही है.

Credit: PTI

ऐसे में जानते हैं कि वक्फ बोर्ड के पास पूरे भारत में कितनी प्रोपर्टी है. कहा जाता है कि वक्फ के पास रेलवे और आर्मी के बाद सबसे ज्यादा प्रोपर्टी है.

Credit: PTI

वक्फ बोर्ड की संपत्ति में 33056 दरगाह, मजार या मकबरे हैं.  वक्फ बोर्ड के पास 1 लाख 40, 108 संपत्तियां खेती-किसानी की हैं.

Credit: PTI

इन संपत्तियों में 1 लाख 49 हजार 951 संपत्तियां कब्रिस्तान की हैं. इनमें 1 लाख 6 हजार 801 संपत्तियां दुकान की हैं.  वहीं, 89 हजार 212 संपत्तियां घरों की हैं.

Credit: PTI

9099 ईदगाह प्रोपर्टी हैं. इनके अलावा 6777 संपत्तियां इमामबाड़ा, चौकी या कर्बला से जुड़ी हैं. 

Credit: PTI

13719 संपत्तियां मदरसों की हैं. इनके साथ ही 1 लाख 17 हजार 413 संपत्तियां मस्जिदों की हैं. वक्फ बोर्ड की संपत्ति में 3,861 तालाब, 2042 स्कूल भी हैं.

Credit: PTI

अगर कुल संपत्ति देखी जाए तो भारत में वक्फ बोर्ड के पास 9.40 लाख एकड़ जमीन है. 

Credit: PTI