जैसलमेर में जहां है रेगिस्तान, वहां था विशाल समुद्र! 

03 Jan 2025

हाल ही में जैसलमेर के धोरों यानी रेगिस्तान में एक जलधारा निकली, जिससे लंबे वक्त तक पानी निकलता रहा. अब इस पानी को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है. 

Credit: Pixabay

कई लोग इसे सरस्वती नदी से जोड़ रहे हैं तो कोई लोग कह रहे हैं कि आर्टिसियन कुएं की वजह से है. साथ ही कई लोग इसका कनेक्शन पुराने वक्त में यहां समुद्र होने से जोड़ रहे हैं. 

Credit: aajtak

जी हां, ये कई रिसर्च में सामने आ चुका है कि जिस जैसलमेर को आज आप रेगिस्तान की वजह से जानते हैं, वहां एक वक्त समुद्र हुआ करता था.

Credit: aajtak

कुछ साल पहले ही जैसलमेर में वैज्ञानिकों ने लगभग 4.7 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म की खोज की थी.इसमें आदिकालीन व्हेल, शार्क के दांत, मगरमच्छ के दांत और कछुए की हड्डियों जैसे दुर्लभ जीवाश्म शामिल थे.

Credit: aajtak

इससे ये पता चला था कि एक वक्त पहले यहां समुद्री जीवन था और यहां समुद्र था. वैज्ञानिकों के अनुसार, यहां कई करोड़ साल पहले समुद्र रहा होगा. 

Credit: aajtak

वैज्ञानिकों ने माना है कि जीवाश्मों की उपस्थिति से संकेत मिलता है कि लगभग 4.7 करोड़ वर्ष पहले जैसलमेर क्षेत्र में एक समुद्र की उपस्थिति रही होगी. 

Credit: Pixabay

इसके अलावा पहले भी शोध के दौरान यहां 18 करोड़ साल पुरानी आकल लकड़ियों के भी जीवाश्म मिले थे. कहा जाता है कि यहां पहले टेथिज सागर होता था और बाड़मेर, जैसलमेर की जगह समुद्र हुआ करता था. 

Credit: Pixabay

हालांकि अभी तक ये पानी किस वजह से निकला है और कौनसा पानी है, इसे लेकर कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है. 

Credit: Pixabay