16 Aug 2024
क्या आप भी रोज सोने की अंगूठी या चेन पहनकर नहाते हैं? तो समझिए ये आपकी ज्वैलरी के लिए क्या खतरनाक है?
Credit: Pixabay
पहले तो आपको बता दें कि पानी का सोने पर कोई असर नहीं होता है और गोल्ड ऑक्सीजन के लिए कोई रिएक्ट नहीं करता है.
Credit: Pixabay
साथ ही शुद्ध सोना नॉन रिएक्टिव होता है और इससे ना ही सोने का कलर चेंज होता है और ना ही इसकी चमक कम होती है.
Credit: Pixabay
लेकिन, इसकी शर्त ये है कि सोना एक दम असली होना चाहिए और पानी भी एक दम साफ होना चाहिए.
Credit: Pixabay
अगर ज्वैलरी का 22 कैरेट वाला सोना है और नमक या क्लोरिन वाला पानी है तो मुश्किल हो सकती है और सोने पर असर पड़ सकता है.
Credit: Pixabay
दरअसल, ज्वैलरी में प्योर गोल्ड नहीं होता है और ज्वैलरी बनाने के लिए दूसरे मैटल का भी इस्तेमाल होता है. इन मैटल पर पानी का असर पड़ सकता है.
Credit: Pixabay
लगातार पानी के संपर्क में रहने से इन मैटल से ज्वैलरी की चमक पर असर पड़ता है और आप फिर से इसे शाइन करवाते हैं तो इससे सोने की मात्रा कमजोर हो जाती है.
Credit: Pixabay
ऐसे में अगर आप पूल में नहाने जाते हैं या बीच में समुद्र में नहा रहे हैं तो सोने की ज्वैलरी पहनने से बचें.
Credit: Pixabay
इसके अलावा नहाने के बाद हमेशा अपनी सोने की ज्वैलरी को अच्छे से ड्राई कर लें, सुखा लें. ज्यादा मॉइश्चराइजर से ज्वैलरी पर नेगेटिव इंपैक्ट होता है.
Credit: Pixabay