08 March 2023 By: Aajtak.in

नई नौकरी जॉइन करने से होती है घबराहट? ऐसे कीजिए दूर 

Heading 3

New Job Anxiety

चाहे जिंदगी का कोई और काम हो या नौकरी, एक जगह अटके रहना विकास में बाधा है. 

व्यक्ति के लिए नए काम की शुरुआत हो या नई नौकरी की बात हो, इसमें उत्साह के साथ-साथ घबराहट भी होती है. 

लेकिन इस डर से पीछे हटना इसका इलाज नहीं है. तो आइये जानते हैं, इस घबराहट से बचने के लिए किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है.

याद रखें कि कंपनी ने आपकी काबिलियत के बल पर ही आपका चुनाव किया है. इसलिए अपनी नकारात्मक सोच को सकारात्मकता में बदलें.

नौकरी के शुरुआती दिनों में आपको कोई टारगेट या कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाती. शुरुआती समय काम को समझने के लिए होता है. 

जरूरी है कि आप काम करने पर ध्यान देने से पहले काम को समझें. इस कंपनी में किस तरह से काम होता है, कौन क्या करता है आदि. 

सवाल पूछने के नाम से हमें लगता है कहीं लोग हमें बेवकूफ न समझें लेकिन नए काम को समझने के लिए सवाल करना जरूरी है. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.

Click Here