शादी के कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन की लिखी डिग्री वायरल, लोगों ने कहा- रैंक और सैलरी भी लिख देते

11 FEB 2025

Credit: META

शादियों के दौरान आपने कई फैंसी और डिजाइनर कार्ड देखे होंगे, लेकिन कई बार शादी का कार्ड चर्चा का विषय बन जाता है.

एक्स पर शादी का एक कार्ड काफी वायरल हो रहा है, लोग इसे सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं.  

दरअसल, इस शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन ने अपने नाम के साथ अपनी डिग्रियां भी लिखी हैं.

शादी के इस कार्ड में दूल्हे के नाम के साथ (IIT Bombay) और दुल्हन के नाम के साथ  आईआईटी दिल्ली लिखा है.

इस कार्ड को खबर लिखने तक अब तक 70.9 हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं इस कार्ड पर 96 कमेंट और 43 बार इसे रिट्वीट किया जा चुका है.

इस कार्ड पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं, A.Mishra नाम के यूजर ने लिखा-Papa IIT Bombay , Mummy IIT Delhi ,Bachha ayega IIT Guwahati se.

Azzu नाम के यूजर ने लिखा-What's wrong in that? It's their achievement. It's not a joke to get a seat in IIT.

BharatiyaNari_(IndianGirl) नाम की यूजर ने लिखा-They should have just mentioned IIT Bombay Weds IIT Delhi 

@amansuman_2005 नाम के यूजर ने लिखा- RANK AND CGPA AND CTC सब लिख देते.

वहीं, Madhur Singhal नाम के यूजर ने कार्ड शेयर करने वाले के समर्थन में लिखा-What's the fuss, when Doctor, Lawyers, Police, IAS, Ministers can mention why not Engineer, वाकई लोग वेले बैठे हैं