12 Jan 2025
भारत में सैनिक स्कूल (Sainik School) और मिलिट्री स्कूल (Military School) दोनों ही विशेष प्रकार के शैक्षणिक संस्थान हैं. आइए जानते हैं सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूलमें क्या अंतर हैं.
Photo Credit: rashtriyamilitaryschools.edu.in
सैनिक स्कूलों की स्थापना 1961 में रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत हुई थी. पहले इन्हें किंग जॉर्ज मिलिट्री स्कूल (KGMS) कहा जाता था. इनकी स्थापना 1925 में ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई थी.
Photo Credit: rashtriyamilitaryschools.edu.in
सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकारों के अधीन आते हैं और मिलिट्री स्कूल रक्षा मंत्रालय के सीधे प्रशासनिक नियंत्रण में आते हैं. इन्हें अब राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल कहा जाता है.
Photo Credit: rashtriyamilitaryschools.edu.in
सैनिक स्कूल: प्रवेश कक्षा 6 और 9 में ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) के माध्यम से होता है, जबकि 11वीं में 10वीं के रिजल्ट के आधार पर होता है.
Photo Credit: sainikschool official websites
मिलिट्री स्कूल: 6वीं और 9वीं एडमिशन के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से प्रवेश परीक्षा कराई जाती है, 11वीं के लिए मैट्रिक के मार्क्स देखे जाते हैं.
Photo Credit: rashtriyamilitaryschools.edu.in
सैनिक स्कूल: पहले केवल लड़कों के लिए थे, लेकिन अब लड़कियों को भी दाखिला दिया जाता है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और बालिकाओं के लिए होता है.
Photo Credit: sainikschool official websites
मिलिट्री स्कूल: ये अभी भी केवल लड़कों के लिए हैं. इनमें रैंक वाइज डिफेंस सर्विस ऑफिसर्स के बेटों के अलावा सिविलियन्स के बच्चों को भी दाखिला मिलता है
Photo Credit: rashtriyamilitaryschools.edu.in
मिलिट्री स्कूल: OR & नेवी और IAF में उसके बराबर व एक्स सर्विसमैन के लिए सालाना फीस 12 से 25 हजार रुपये है. सिविलियंस के लिए सालाना फीस 51 हजार है.
Photo Credit: sainikschool official websites
सैनिक स्कूल की सालाना फीस करीब 1.42 लाख रुपये है जिसमें ट्यूशन फीस, डायट चार्ज, पॉकेट मनी समेत कई चीजें शामिल हैं. हालांकि दोनों स्कूलों में SC/ST के छात्रों को कुछ छूट मिलती है.
Photo Credit: sainikschool official websites
भारत में लगभग 35+ सैनिक स्कूल हैं. हर राज्य में कम से कम एक सैनिक स्कूल खोलने पर विचार किया जा रहा है. वहीं भारत में केवल 5 राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल हैं, जो बेंगलुरु, बेलगाम, धौलपुर, अजबमेर, और चैल में स्थित हैं.
Photo Credit: sainikschool official websites