गर्भ में एक साथ कैसे बन जाते हैं जुड़वा बच्चे? जानें वजह

By Aajtak.in

06 April,2023

जुड़वां बच्चे को देखकर अक्सर ऐसा ख्याल आता है कि ऐसा क्या है, जब जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं. आइये जानते हैं इसके पीछे की साइंस.

आमतौर पर महिला एक समय में एक ही बच्चे को जन्म देती है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि महिला दो या दो से अधिक बच्चों को भी जन्म देती है.

पीरियड्स के 10 दिन बाद से 18 दिन तक महिलाएं एक अंडा पैदा करती हैं. इसे Ovum कहा जाता है.

इस समय में जब महिला और पुरुष फिजिकल रिलेशन बनाते हैं, तब पुरुष के Semen में उपस्थित Sperms में से एक Sperm इस अंडे में प्रवेश कर जाता है. इस क्रिया को गर्भाधान कहा जाता है. 

लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि गर्भाधान की क्रिया के बाद अंडा दो हिस्सों में बंट जाता है.

इस स्थिति में गर्भाशय में दो अलग-अलग बच्चे विकसित होते हैं और एक साथ दो बच्चे पैदा होते हैं.

इसके अलावा दूसरी स्थिति में पुरुष के सीमन से दो स्पर्म महिला के अलग-अलग अंडों में प्रवेश कर जाते हैं. 

इससे गर्भ में दो बच्चों का विकास होता रहता है और तय समय के बाद दो बच्चों का जन्म होता है.