ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें किसी को भी कंफ्यूज कर सकती हैं. अलग-अलग लोग इन तस्वीरों में अलग-अलग चीजें नोटिस करते हैं.
मनोवैज्ञानिकों का दावा है कि आप इन तस्वीरों में पहले क्या नोटिस करते हैं, इस आधार पर भी आपकी पर्सनैलिटी का पता चलता है.
ऑप्टिकल इल्यूजन वाली जो तस्वीर हम आपके लिए लाए हैं, उसमें आप पहले क्या देखेंगे, इससे ये पता चलेगा कि आप किस तरह अपनी बात रखते हैं.
आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें कुछ लोगों को आदमी के पैर नजर आए तो कुछ लोगों को महिलाओं के पैर नजर आए. वहीं, कुछ लोगों को आदमी और महिलाओं दोनों के पैर नजर आए.
द माइंड जर्नल के आर्टिकल के मुताबिक, अगर आपने तस्वीर में आदमी के पैर पहले नोटिस किए आप उन लोगों में से हैं जो सीधी बातचीत करते हैं. आपको गोल-गोल बातें करना नहीं पसंद है.
अगर आपने पहले महिलाओं के पैर देखे तो आप उन लोगों में से हैं जो सोच-समझकर अपनी बातें रखते हैं. आप किसी भी चीज के बारे में बोलने से पहले अक्सर अपने विचारों को पहले खुद समझते हैं.
अगर आपको दोनों के पैर नजर आए तो आप उन लोगों में हैं जो बिना सोचे -समझे कुछ भी बोल देते हैं. आप ओपिनियन रखने से कभी नहीं घबराते. कई लोग इसकी वजह से आपको पसंद कर सकते हैं.