जिन्होंने देखी 8 फांसी, उन्होंने बताया- उस कमरे में क्या-क्या होता है?

07 Feb 2025

अक्सर लोगों को फांसी से जुड़े कई तरह के सवाल रहते हैं कि आखिर जब किसी को फांसी दी जाती है, तो उस वक्त क्या-क्या होता है?

Credit: Credit name

इस बारे में तिहाड़ के एक्स लीगल एडवाइजर सुनील गुप्ता ने क्राइम तक को दिए इंटरव्यू में बताया कि फांसी कैसे दी जाती है.

Credit: Crime Tak

उन्होंने रंगा बिल्ला, मोहम्मद मकबूल भट्ट, करतार सिंह, उजागर सिंह, सतवंत सिंह, केहर सिंह और अफजल गुरु की फांसी देखी थी.

Credit: GettyImages

उन्होंने बताया कि जहां फांसी दी जाती है, वहां ज्यादा लोगों के जाने की परमिशन नहीं होती है. उस हॉल में कुछ ही लोग होते हैं, जिसमें जेल सुपरिटेंडेंट आदि शामिल हैं.

सुनील गुप्ता ने ये भी बताया कि लीगल के पर्सन होने की वजह से उन्हें फांसी हॉल में रहने का मौका मिला था.

Credit: Reuterse

फांसी से पहले रस्सी को चेक किया जाता है. इसके लिए कैदी से दोगुने वजन को बोरे में बांधकर रस्सी से लटकाया जाता है.

Credit: Reuters

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सुपरिटेंडेंट, मजिस्ट्रेट को कैदी की जानकारी देते हैं और कैदी को फांसी के फंदे के ठीक नीचे खड़ा किया जाता है.

इसके बाद कैदी के पैर बांध दिए जाते हैं और ऑर्डर मिलने पर जल्लाद फांसी दे देता है. इसके बाद मेडिकल टीम उसे मृत घोषित कर देती है. इसके बाद परिवार को बॉडी दे दी जाती है.