साइलेंसर के सफेद पाउडर से क्या होता है? जिसके लिए सिर्फ साइलेंसर चोरी करते हैं चोर

04 Jan 2025

गाड़ी के साइलेंसर की चोरी की कई खबरें आपने सुनी-देखी होगी. पहले गाड़ियों के पहिये, बैटरी और म्यूजिक सिस्टम चोरी होते थे. अब साइलेंसर की चोरी ज्यादा हो रही है, आखिर इसमें ऐसा क्या है? आइए जानते हैं.

Photo Credit: Freepik.com

दरअसल, चोर गाड़ी के साइलेंसर के अदंर मौजूद सफेद पाउडर में ऐसी कीमती चीजें होती हैं, जिन्हें चुराकर स्क्रैप मार्केट में बेचा जा रहा है. जहां इन्हें रीसाइक्लिंग के जरिए फिर से इस्तेमाल में लाया जाता है.

Photo Credit: Freepik.com

साइलेंसर के अंदर सफेद पाउडर जैसी सामग्री असल में कैटेलिटिक कन्वर्टर में मौजूद होती है. यह पाउडर बहुत कीमती धातुओं से बना होता है, जैसे: प्लैटिनम (Platinum), पैलेडियम (Palladium) और रोडियम (Rhodium).

Photo Credit: Amazon.in

मार्केट में 10 ग्राम प्लैटिनम की कीमत करीब 46000 रुपये बताई जाती है. रिपोर्ट्स की माने तो ब्लैक मार्केट में कैटेलिटिक कन्वर्टर 15000 रुपये प्रति किलोग्राम में बिकता है.

Photo Credit: Freepik.com

ब्लैक मार्केट में कैटेलिटिक कन्वर्टर के अंदर मौजूद डस्ट की कीमत 3000 रुपये प्रति ग्राम बताई जाती है.

Photo Credit: Freepik.com

इसी तरह रोडियम की कीमत सोने से ज्यादा हो सकती है. इन धातुओं का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल उपकरण, और औद्योगिक प्रक्रियाओं में भी किया जाता है.

Photo Credit: Amazon.in

कैटेलिटिक कन्वर्टर का काम गाड़ियों से निकलने वाले हानिकारक गैसों (जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड) को कम हानिकारक गैसों (जैसे कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन) में बदलना है.

सफेद पाउडर का काम

Photo Credit: Amazon.in

यह सफेद पाउडर एक कैटेलिस्ट (उत्प्रेरक) की तरह काम करता है, जो रासायनिक प्रतिक्रिया को गति देता है या उसे शुरू करने के लिए जरूरी तापमान या दबाव को कम करता है.

Photo Credit: Amazon.in