बीटिंग रिट्रीट क्या है, इस साल क्यों है खास? जानिए सबकुछ

29 Jan 2024

Credit: PTI

गणतंत्र दिवस के बाद तीसरे दिन हर साल बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम होता है.

Beating Retreat

Credit: PTI

इस बार का बीटिंग रिट्रीट बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस साल बीटिंग रिट्रीट में स्वदेशी धुन बजाई जाएगी.

Beating Retreat

Credit: PTI

दरअसल, बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी गणतंत्र दिवस का समापन समारोह है. बीटिंग रिट्रीट सेना का अपने बैरक में लौटने का प्रतीक भी माना जाता है. 

Beating Retreat

Credit: PTI

माना जाता है कि जब शाम को सेनाएं युद्ध समाप्त करके लौटती थीं और अपने अस्त्र-शस्त्र उतार कर रखती थी. 

Beating Retreat

Credit: PTI

इस दौरान झंडे भी नीचे उतार दिए जाते थे. इसे ही बीटिंग रिट्रीट कहते हैं.

Beating Retreat

Credit: PTI

हर देश में उनकी सेना की बीटिंग रिट्रीट की एक धुन होती है. भारत में बीटिंग रिट्रीट की धुन 'अबाइड विद मी' धुन 1950 से बजाई जा रही है.  

Beating Retreat

Credit: PTI

लेकिन इस बार बीटिंग रिट्रीट में हर धुन स्वदेशी होगी.

Beating Retreat

Credit: PTI

इसमें कदम कदम बढ़ाए जा...., ऐ-मेरे वतन के लोगो...., फौलाद का जिगर...., शंखनाद... भागीरथी.... जैसी धुनें शामिल हैं. 

Beating Retreat

Credit: PTI