हवामहल की इस दीवार के पीछे क्या है? 

11 Jan 2025

जयपुर में स्थित हवा महल देश की खूबसूरत एतिहासिक धरोहरों में से एक है.

Credit: Pixabay

हवा महल जयपुर के बड़ी चौपड़ पर स्थित है. इसका निर्माण 1799 में हुआ था. इसकी बाहरी दीवारों पर 953 खिड़कियां हैं.

Credit: Pixabay

अक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है कि हवा महल के अंदर क्या है इसका नाम हवा महल क्यों रखा गया.

Credit: Pixabay

तो आइए आपको हवा महल के इतिहास में ले चलते हैं और बताते हैं कि इसके अंदर आखिर है क्या.

Credit: PTI

दरअसल, 1799 में कछवाहा राजपूत शासक सवाई प्रताप सिंह ने लाल चंद उस्ता को रॉयल सिटी पैलेस को बढ़ाने का आदेश दिया था.

Credit: Hawa Mahal Official Website

उस समय औरतें पर्दे में रहती थीं और राजपूत शाही महिलाओं को अजनबियों द्वारा नहीं देखे जाने का प्रचलन था.

Credit: Pixabay

इसलिए हवा महल को इस तरह डिजाइन किया गया कि बाहर से इसके अंदर का कुछ नहीं दिखे लेकिन खिड़कियों के अंदर से बाहर का नजारा देख सकें.

Credit: Pixabay

उस जमाने की औरतें इन्हीं खिड़कियों से बाहर का नजारा देखा करती थीं. हवा महल के अंदर पांच मंजिल हैं.

Credit: Pixabay

ऊपर की तीन मंजिलें एक कमरे के बराबर हैं जिनके नाम विचित्र मंदिर, प्रकाश मंदिर और हवा मंदिर हैं.

Credit: Pixabay

हवा महल को कृष्ण के मुकुट के आकार में बनाया गया था क्योंकि सवाई प्रताप सिंह कृष्ण भगवान के भक्त थे.

Credit: Pixabay

महाराजा विचित्र मंदिर में कृष्ण की पूजा करते थे जबकि प्रकाश मंदिर के दोनों तरफ खुली छतें बनी हुई हैं.

Credit: Pixabay

ऊपरी मंजिलों पर जाने के लिए सीढ़ियां नहीं हैं, बल्कि रैंप हैं. वे शाही महिलाओं की पालकी के लिए हुआ करती थीं.

Credit: Pixabay

गर्मियों के मौसम में भी यह महल अंदर से एकदम ठंडा रहता है. हर खिड़की के बाहर झांकने के लिए छेद है.

Credit: Getty Images