साल 1985 बैच के सीनियर IAS हीरालाल सामरिया को हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है, यह देश के पहले दलित सीआईसी बने हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 63 वर्षीय हीरालाल सामरिया को मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई है.
पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वाईके सिन्हा का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद हीरालाल सामरिया को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयोग का नेतृत्व करता है और इसमें कुल 10 सूचना आयुक्त के पद होते हैं, जिनमें से अभी 8 पद खाली हैं.
केन्द्रीय सूचना आयोग भारत सरकार की एक संवैधानिक संस्था है. इसकी स्थापना साल 2005 में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत की गई थी.
चीफ इंफॉर्मेशन कमिशन का काम उन आवेदकों को सुविधा देना है, जो किसी सरकारी विभाग से मांगी गई सूचना से संतुष्ट नहीं है या फिर उन्हें सूचना नहीं मिली है.
राष्ट्रपति एक समिति की सलाह के आधार पर मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति करता है, जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और पीएम द्वारा चुना गया एक कैबिनेट मंत्री शामिल होता है.