देश में ठंड का कहर जारी है. उत्तर भारत के कई इलाके कोल्ड डे की स्थिति में और दिल्ली सीवियर कोल्ड डे की स्थिति से जूझ रही है.
लेकिन क्या आपको पता है कि कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे का क्या मतलब होता है. आइये जानते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, कोल्ड डे तब माना जाता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री नीचे चला जाए.
वहीं, अगर अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम हो तो गंभीर ठंडा दिन घोषित किया जाता है. दिल्ली इन दिनों गंभीर कोल्ड डे की स्थिति में है.
जबकि पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आसपास के उत्तरी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति है.