क्या होता है कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे, जिससे ठिठुर रहा उत्तर भारत

06 Jan 2024

देश में ठंड का कहर जारी है. उत्तर भारत के कई इलाके कोल्ड डे की स्थिति में और दिल्ली सीवियर कोल्ड डे की स्थिति से जूझ रही है.

Cold Day-Severe Cold Day

लेकिन क्या आपको पता है कि कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे का क्या मतलब होता है. आइये जानते हैं.

Cold Day-Severe Cold Day

मौसम विभाग के अनुसार, कोल्ड डे तब माना जाता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री नीचे चला जाए.

Cold Day-Severe Cold Day

वहीं, अगर अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री कम हो तो गंभीर ठंडा दिन घोषित किया जाता है. दिल्ली इन दिनों गंभीर कोल्ड डे की स्थिति में है.

Cold Day-Severe Cold Day

जबकि पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आसपास के उत्तरी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति है.

Cold Day-Severe Cold Day