क्या होता है अल नीनो? जो मॉनसून पर डालता है असर, जानिए

By Aajtak.in

4 June 2023

अल नीनो एक मौसम संबंधी घटना है जो तब होती है. इस दौरान मध्य और पूर्वी प्रशांत महासागर में समुद्र का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है.

ये गर्मी वायुमंडलीय पैटर्न में परिवर्तन का कारण बनती है, जिससे भारतीय उपमहाद्वीप में मॉनसून कमजोर हो जाता है.

अल नीनो वाले सालों के दौरान भारतीय मॉनसून कमजोर और कम विश्वसनीय हो जाता है. 

अल नीनो और भारतीय मॉनसूनी बारिश के बीच संबंध महत्वपूर्ण है, लेकिन कभी-कभी भारत में अल नीनो वर्षों के दौरान सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश भी देखी गई है.

पिछले सात दशकों में अल नीनो मौसम का पैटर्न 15 बार हुआ, इस दौरान भारत में छह बार सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा हुई.