क्या है हलवा रस्म? जानिए बजट से जुड़ी कुछ खास बातें

30 Jan 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी 2024 को देश का बजट पेश करेंगी. आज हम आपको बताएंगे बजट से जुड़ी खास बातें.

बजट शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द बुल्गा से हुई है, जिसका मतलब चमड़े का थैला होता है. इसलिए बजट चमड़े के बैग में लाया जाता था. 

बजट से जुड़ी एक खास प्रथा है, जिसे हलवा रस्म कहते हैं. ये कई सालों से चली आ रही है.

वित्त मंत्री और उनके अधिकारियों की उपस्थिति में हलवा तैयार किया जाता है. फिर उसे वित्त मंत्रालय के सभी कर्मचारियों को परोसा जाता है. इस साल 24 जनवरी को हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया.

भारतीय परंपरा में शुभ काम करने से पहले कुछ मीठा खाने की परंपरा है. इसीलिए बजट पेश करने से पहले संसद में वित्त मंत्रालय की तरफ से बड़ी कढ़ाही में हलवा बनाकर सबको परोसा जाता है.

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को मुंह मीठा कराने की परंपरा को ही हलवा सेरेमनी कहा जाता है. 

 बजट की तैयारियों में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारियों को अपने घर-परिवार से दूर नॉर्थ ब्लॉक में रहना होता है.