22 Jan 2025
हैंड मॉडलिंग एक विशेष प्रकार की मॉडलिंग है, जिसमें किसी व्यक्ति के हाथों का इस्तेमाल प्रोडक्ट्स, विज्ञापनों और मार्केटिंग अभियानों के लिए किया जाता है.
हैंड मॉडलिंग में आपके हाथों की खूबसूरती, आकार, और साफ-सुथरेपन को प्राथमिकता दी जाती है.
इसका उपयोग विशेष रूप से उन उत्पादों के लिए किया जाता है, जिनमें हाथों का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होता है, जैसे कि ज्वेलरी, घड़ियां, सौंदर्य प्रसाधन, मोबाइल, किचन प्रोडक्ट्स, और अन्य उपभोक्ता वस्तुएं.
हैंड मॉडल्स का काम केवल उनके हाथों पर केंद्रित होता है. उन्हें फोटोशूट, टीवी विज्ञापनों और वीडियो में हाथों के माध्यम से उत्पादों को प्रस्तुत करना होता है.
हैंड मॉडलिंग के लिए कोई खास डिग्री की जरूरत नहीं है, बल्कि बिना पढ़े-लिखे लोग भी इससे पैसे कमा सकते हैं.
बशर्ते आपके हाथों की स्किन साफ हो, उंगलियां लंबे और सीधे आकार की हों, नाखून सुंदर और सही हो, कोई निशान-दाग या झुर्रियां नहीं होनी चाहिए.
हैंड मॉडलिंग में कमाई का स्तर काफी अच्छा हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के प्रोडेक्ट पर काम कर रहे हैं.
शुरुआती में एक फोटोशूट के लिए ₹5,000 से ₹20,000 तक कमा सकते हैं. अनुभवी मॉडल्स बड़े ब्रांड्स के साथ काम करके लाखों रुपये तक कमा सकते हैं.
अपने हाथों की हाई क्वालिटी वाली तस्वीरों का पोर्टफोलियो तैयार करें. मॉडलिंग एजेंसियों के माध्यम से अपने पोर्टफोलियो को प्रमोट करें. सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन कास्टिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए ब्रांड्स और एजेंसियों तक पहुंचें.
बता दें कि अमेरिका हैंड मॉडलिंग के लिए सबसे बड़ा बाजार है. न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलेस और शिकागो जैसे शहरों में बड़ी विज्ञापन एजेंसियां और प्रोडक्शन हाउस हैं.
इसके अलावा UK, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, दुबई समेत कई देशों में हैंड मॉडलिंग चलन में है. भारत में भी हैंड मॉडलिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है.
All Photos Credit: PIXABAY