13 Feb 2025
पाकिस्तान में वैलेंटाइन डे के विरोध में हया डे मनाया जाता है. अरबी में 'हया' का अर्थ 'शर्म', 'लज्जा' या 'विनम्रता' होता है.
हया डे का मकसद पारंपरिक और धार्मिक मूल्यों को बढ़ावा देना बताया जाता है. पाकिस्तान में कई धार्मिक और सामाजिक संगठन वैलेंटाइन डे को वेस्टर्न कल्चर का हिस्सा मानते हुए इसका विरोध करते हैं और हया डे मनाते हैं.
हया डे की शुरुआत इस्लामी जमीयत-ए-तलबा (आईजेटी) ने किया था, जो पाकिस्तान की सबसे बड़ी स्टूडेंट विंग मानी जाती है.
इस्लामी जमीयत-ए-तलबा का मानना है कि हया डे "विनम्रता की संस्कृति को बढ़ावा देता" है.
इस दिन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, पेशावर, मुल्तान, फैसलाबाद, क्वेटा और अन्य शहरों के कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस में बैनर और पोस्टर के साथ रैलियां निकालते हैं और नारेबाजी करते हैं.
इसके अलावा, कुछ ग्रुप इस दिन को 'विच डे' (चुड़ैल दिवस) के रूप में भी संदर्भित करते हैं, ताकि युवाओं को वैलेंटाइन डे से दूर रखा जा सके.
पाकिस्तान में पिछले कुछ वर्षों में हया डे का चलन बढ़ा है, जहां वैलेंटाइन डे को धर्म के खिलाफ मानते हुए इस दिन को हया डे के रूप में मनाया जाने लगा है.
All Photos Credit: UNSPLASH