दुनियाभर में आज यानी 5 मई को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. आइये जानते हैं, चंद्रग्रहण क्या होता है और ये कब और कैसे लगता है.
पृथ्वी सूर्य के चारों तरफ घूमती है और चंद्रमा पृथ्वी का चक्कर लगाता है. इस प्रक्रिया में एक ऐसा समय आता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य एक ही सीध में आ जाते हैं.
इस दौरान सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर पड़ता है लेकिन चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाता है. इस घटना को खगोलीय घटना के रूप में चंद्रग्रहण कहा जाता है.
चंद्रग्रहण तीन तरह के होते हैं. पूर्ण चंद्रग्रहण, आंशिक चंद्रग्रहण और पेनुम्ब्रा यानी कि उपच्छाया चंद्रग्रहण. इस बार पेनुम्ब्रा चंद्रग्रहण होगा.
ये बहुत ही खास स्थिति में बनता है, जिसमें चांद पृथ्वी की सीधे सामने नहीं होता है, ये पृथ्वी के किनारे में स्थित होता है.
जबकि पृथ्वी की उपच्छाया उस पर पड़ती है. जिससे चांद पर धीरे -धीरे अंधेरा बढ़ जाता है. ये बहुत दुर्लभ स्थिति में बनता है.
बता दें, पेनुम्ब्रा चंद्रग्रहण भारत में रात 08 बजकर 45 मिनट पर नरज आएगा. जिसकी अवधि कुल 04 घंटे 17 मिनट की है.