मॉनसून क्या है और IMD कब करता है इसकी घोषणा, जानिए सबकुछ
By Aajtak.in
24 May, 2023
मॉनसून (Monsoon) एक मौसमी हवा होती है, जो बारिश का कारण बनती है.
अरब सागर की ओर से भारत के दक्षिण-पश्चिम तट पर आने वाली हवाओं को मॉनसून कहते हैं. जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि में भारी बारिश कराती हैं.
ये ऐसी मौसमी हवाएं होती हैं, जो दक्षिणी एशिया क्षेत्र में जून से सितंबर तक यानी चार महीने तक सक्रिय रहती हैं.
दूसरे शब्दों में कहें तो मॉनसून शब्द का प्रयोग मौसमी रूप से बदलते पैटर्न से होने वाली बारिश के चरण को समझने लिए किया जाता है. ये हवाएं क्षेत्र में भारी बारिश लाती हैं.
मॉनसून मौसमी हवाओं की एक प्रणाली है, गर्मियों में हवाएं समुद्र से जमीन की ओर यात्रा करती हैं. ये हवाएं समुद्र के जल से उत्पन्न जल वाष्प को सोख लेती हैं और पृथ्वी पर आते ही ऊपर उठती हैं और बारिश करती हैं.