वो सरकारी पोर्टल, जहां हैं लाखों इंटर्नशिप के मौके

By: Aajtak Education

01 जून 2023

केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाली अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने एक्सपीरियंस हासिल करने वाली परेशानी देखते हुए नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्च किया था.

उम्मीदवार नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल (National Internship Portal) या राष्ट्रीय इंटर्नशिप पोर्टल की मदद से संबंधित फील्ड में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

internship.aicte-india.org पोर्ट्ल, एक ऐसा पोर्टल है जहां सैकड़ों प्राइवेट और सरकारी कंपनियां इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगती हैं. 

उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार डिग्री पूरी होने के बाद या सेमेस्टर ब्रेक में भी इंटरर्नशिप हासिल कर सकते हैं.

इस पोर्टल पर आपको गूगल, सिस्को, एनएचएआइ, आइबीएम, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों आदि की इंटर्नशिप में आवेदन कर सकते हैं.

यहां राज्य और उनके बड़े शहरों में उपलब्ध इंटर्नशिप पाने के मौकों की जानकारी दी गई है. 

इस पोर्टल पर जगह, इंटर्नशिप की अवधि, स्टाइपेंड या इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाला पैसा, आवेदन की आखिरी तारीख,  योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस आदि डिटेल्स दी जाती हैं.

हाल ही में प्रधानमंत्री ने इस पोर्टल के बारे में कहा था कि राष्ट्रीय इंटर्नशिप पोर्टल पर लगभग 75,000 नियोक्ता हैं, जहां अब तक 25 लाख इंटर्नशिप की आवश्यकताओं को पोस्ट किया जा चुका है.

पीएम मोदी ने कंपनियों और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से पोर्टल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने और देश में इंटर्नशिप की संस्कृति का और विस्तार करने का आग्रह किया था.