हर किसी की पर्सनैलिटी एक दूसरे से अलग होती है. कई लोग बहिर्मुखी (Extrovert) होते हैं, तो कई लोग अंतर्मुखी (Introvert).
एक्सट्रोवर्ट सुनकर जो छवि हमारे दिमाग में बनती है, वो किसी ऐसे इंसान से है जिसे लोगों से बातचीत करना पसंद होता है, जो लोगों के बीच खुश रहता हो.
एक्सट्रोवर्ट्स को किसी भी पार्टी या सामाजिक आयोजनों की जान कहना गलत नहीं होगा.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ एक्सट्रोवर्ट ऐसे होते हैं, जो लोगों के बीच खुश रहने के साथ-साथ अकेले भी खुश रहना जानते हैं.
जो एक्सट्रोवर्ट समाज के साथ-साथ अकेले होने पर भी खुश रहते हैं, उन्हें Ambivert कहा जाता है. ऐसे लोग यारों के यार के साथ खुद के भी दोस्त होते हैं.
क्या आप भी भीड़ हो या तन्हाई, हरहाल में खुश रहना जानते हैं? इन आदतों से अपनी पर्सनैलिटी की पहचान कर सकते हैं.
आपको वीकेंड पर बाहर जाने का प्लान करना पसंद है, लेकिन प्लान कैंसिल होने पर आप कभी निराश नहीं होते हैं. ऐसा है तो आप एंबीवर्ट हैं.
जो एक्सट्रोवर्ट होते हैं, वो बहुत ज्यादा बातें करते हैं, लेकिन अगर आप एंबीवर्ट हैं तो आप दूसरों की बातों को अच्छे से सुनते भी हैं.
अगर आप लोगों के प्रति सहानुभूति का भाव रखते हैं तो मुमकिन है कि आप एंबीवर्ट हैं. एंबीवर्ट की अन्य खूबियां विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.