परसेंटेज और परसेंटाइल में क्या अंतर है? यहां समझें

7 Dec 2023

ऐसे कई एग्जाम हैं जिनका रिजल्ट परसेंटाइल और परसेंटेज पर आधारित होता है. कईं छात्र ये मानते हैं कि परसेंटेज और परसेंटाइल एक ही होता है, लेकिन दोनों में काफी अंतर है. 

जानें परसेंटेज और परसेंटाइल 

आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं. मान लीजिए किसी स्टूडेंट के एग्जाम में 80 मार्क्स आए तो इसका मतलब है कि उसे 100 में से 80 अंक मिले हैं. 

वहीं अगर किसी छात्र के 80 परसेंटाइल आए तो इसका मतलब है कि उस एग्जाम को देने वाले 80 स्टूडेंट्स के मार्क्स उससे कम है. 

ऐसे ही CAT में किसी उम्मीदवार के 98 परसेंटाइल है तो इसका मतलब है कि उस परीक्षा में 98 कैंडिडेट्स के अंक उससे कम है.

CAT की परीक्षा में परसेंटाइल चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका यही है कि अगर 1000 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है और आपकी हाईएस्ट रैंक है तो इसका मतलब 999 स्टूडेंट्स आपसे नीचे है. फिर आपका परसेंटाइल होगा 999/1000*100=99.9

CAT एग्जाम में अलग-अलग सेक्शन में परफॉर्मेंस के आधार पर डिफ्रेंट परसेंटाइल दिया जाता है.

CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) देशभर के IIM कॉलेजों से MBA करने के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा है.  

IIM इन सभी सेक्शन के परसेंटाइल का असेसमेंट करता है कि एडमिशन के लिए किस सेक्शन को ज्यादा महत्व देना है.

बता दें कि CAT की परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित की गई थी, जिसकी प्रोविजनल आंसर की हाल ही में जारी की गई है. वहीं इसका रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी होने की संभावना है.