पुरुषों के लिए एक बड़ी ही पुरानी कहावत है कि अगर आप जानना चाहते हो कि आप गंजेपन का शिकार होगे या नहीं तो फिर अपने नाना को देखो. अगर वो गंजे हैं तो आप भी गंजे हो जाओगे.
Image: Freepik
इस बारे में जब रिसर्च की गई तो पता चला कि ये कहावत पूरी तरह गलत नहीं है. पुरुषों में भविष्य में गंजापन होगा या नहीं ये उनके जीन्स तय करते हैं.
Image: Freepik
किसी भी पुरुष में बाल झड़ने का एक कारण उसमें मौजूद उसके पिता और नाना के जीन्स भी होते हैं.
Image: Freepik
मानव शरीर में हर एक कोशिका(Cell) में क्रोमोजोम के 22 पेयर होते हैं, जिनमें से बच्चे को एक पेयर मां से मिलता है और दूसरा पिता से मिलता है.
Image: Freepik
अगर बच्चा लड़का है तो उसमें दो तरह के क्रोमोजोम होंगे X और Y. बच्चे को X क्रोमोजोम उसकी मां से मिलता है और Y पिता से मिलता है.
Image: Freepik
बच्चे में जो X क्रोमोजोम है वो उसे उसकी मां से मिला है इसलिए मां के X क्रोमोजोम में नाना के जीन्स भी मौजूद होते हैं और यही कारण है कि कोई पुरुष भविष्य में गंजा होगा या नही वो उसके नाना से पता चल जाएगा क्योंकि उसमें उसके नाना के जीन्स भी हैं.
Image: Getty images
वहीं बच्चें में जो Y क्रोमोजोम है वो उसे उसके पिता से मिला है इसलिए अगर बच्चे के पिता को गंजेपन की समस्या है तो जाहिर सी बात है कि उसको भी भविष्य में गंजेपन का शिकार होना पड़ सकता है.
Image: Getty images
हालांकि अभी भी इस विषय पर रिसर्च चल रही है. वैसे आप जेनेटिक टेस्ट की मदद से भी पता कर सकते हैं कि आप भविष्य में गंजे हो सकते हो या नहीं.
Image: Getty images