27 Jan 2024
केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं. अपना छठा बजट पेश करके वो इतिहास रचने वाली हैं. आइये जानते हैं अंतरिम बजट क्या है?
भारत में मुख्य तौर पर तीन कैटेगरी संतुलित बजट, अधिशेष बजट और घाटा बजट शामिल हैं. यह सरकार द्वारा सालभर में अनुमानित प्राप्तियों के बराबर, उससे कम या अधिक होता है.
अंतरिम बजट एक अस्थायी वित्तीय बजट है, जो सालाना या आम बजट से अलग होता है. बजट पेश होने के बाद उसके आय और व्यय के आधार पर तीनों में से एक कैटेगरी में रखा जाता है.
इस बजट से सरकार अपनी आय और व्यय की रूपरेखा तैयार करती है. ताकि नई सरकार बनने तक खर्चों को आसानी से मैनेज किया जा सके.
ये बजट नई सरकार बनने से कुछ महीने पहले पेश किया जाता है. यानी जब लोकसभा की अवधि खत्म होने वाली हो और सरकार के कार्यकाल का अंतिम समय चल रहा हो.
केंद्र सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला अंतरिम बजट तब तक मान्य रहता है जब तक नई सरकार नहीं आ जाती या लोकसभा चुनाव के बाद पूरा
आम बजट वार्षिक बजट होता है और पूरे वित्तीय वर्ष को कवर करता है इसमें राजस्व, व्यय, नीतिगत पहल, आर्थिक अनुमान, कर प्रस्ताव आदि वित्तीय खर्चों को जगह दी जाती है.
वहीं अंतरिम बजट में नई योजनाओं के बजाय पहले से चल रही योजनाओं के लिए आवश्यक राशि दी जाती है.