हाथ कंगन को आरसी क्या...  क्या आप जानते हैं ये 'आरसी' क्या चीज है?

24 Oct 2024

हाथ कंगन को आरसी क्या... ये लाइन तो आपने सुना होगी. क्या आप जानते हैं इसमें आरसी का मतलब क्या है?

Credit: Meta AI

पहले आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मुहावरा क्या है. ये है- हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फारसी क्या?

Credit: Pixabay

इसका मतलब है जो बात जाहिर हो उसे खोजने करने की क्या जरूरत है, जो सामने है उसके लिए प्रमाण की जरूरत नहीं होती.

Credit: Pixabay

अब जानते हैं आखिर ये आरसी क्या है... आरसी का मतलब कांच से है. 

Credit: Pixabay

ऐसे में मुहावरे का शाब्दिक अर्थ है अगर हाथ में कंगन पहना हुआ है तो इसके प्रमाण के लिए आईने की जरूरत नहीं है. 

Credit: Pixabay

इसके अलावा आरसी नाम का एक आभूषण भी होता है, जिसका कनेक्शन भी कांच से होता है. 

Credit: Meta AI

दरअसल, एक आरसी नाम का आभूषण होता है, दो दाएं हाथ के अंगूठे में पहना जाता है. ये अंगूठी की तरह होता है.

Credit: Pixabay

इस खास अंगूठी में ऊपर कांच लगा होता है, जिसमें देखकर श्रृंगार किया जा सकता है. ऐसे में हाथ में कंगन पहन रखा है तो उसे देखने के लिए आरसी की जरूरत नहीं होती है. 

Credit: Pixabay