लाल, नीली, पीली, काली, सफेद... कार की नंबर प्लेट के रंगों का क्या है मतलब? जानिए

05 jan 2024

भारत में वाहनों पर अलग- अलग रंगो की नंबर प्लेट लगी होती है. हर रंग की नंबर प्लेट का अपना एक अलग मतलब होता है.

गाड़ियों की नंबर प्लेट उस वाहन और उसके मालिक के बारे जानकारी दे सकती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि अलग-अलग रंगों की नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है.  

लाल रंग की प्लेट भारत के राष्ट्रपति और राज्यों के गवर्नर की गाड़ियों पर लगाई जाती है.

बिना नंबर की लाल प्लेट

नीले रंग की नंबर प्लेट विदेशी प्रतिनिधि और राजदूत के वाहनों पर लगाई जाती है. इस नंबर प्लेट पर अंकों को सफेद रंग की स्याही से लिखा जाता है और इसमें राजदूत के देश का ही कोड लगा होता है. 

नीले रंग की नंबर प्लेट

अगर सफेद रंग की प्लेट पर काले रंग की स्याही से लिखे हुए नंबर हैं तो इसका मतलब वो वाहन आम जनता के लिए है. भारत में आम जनता की गाड़ियों पर सफेद रंग की नंबर प्लेट होती है. 

सफेद रंग की नंबर प्लेट

लाल नंबर प्लेट इस बात का इशारा करती है कि वाहन को अभी तक स्थायी पंजीकरण नंबर जारी नहीं किया गया है.

लाल रंग की नंबर प्लेट

पीले रंग की नंबर प्लेट कमर्शियल वाहनों पर लगाई जाती है, जैसे ट्रक और टैक्सी. इन गाड़ियों को चलाने वाले ड्राइवर के पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

पीले रंग की नंबर प्लेट

90 के दशक में गाड़ियों पर काले रंग की नंबर प्लेट लगी होती थी. लेकिन बाद में इसे बदलकर सफेद कर दिया गया था. आज भी होटलों के वाहनों पर काले रंग की नंबर प्लेट लगाई जाती है. 

काले रंग की नंबर प्लेट

हरे रंग की नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाई जाती है. इसका पर्यावरण से कोई लेना-देना नहीं होता.  

हरी नंबर प्लेट

सेना के वाहनों की नंबर प्लेट पर 11 अंको का नंबर होता है. ये नंबर रक्षा मंत्रालय में रजिस्टर्ड होता है. 

मिलिट्री वाहन