कोरियन गर्ल किसी लड़के को बोल दे Oppa.. तो क्या होगा इस सीक्रेट का मतलब?

02 Jan 2025

भारत में भी लोग कोरियन ड्रामा काफी लोकप्रिय हो रहा है और लोग कोरियन लोगों के बारे में जानना चाह रहे हैं. 

Credit: Meta AI

आपने कोरिया के कुछ वीडियो में देखा होगा कि कोरियन गर्ल्स कभी-कभी लड़कों के लिए Oppa शब्द का इस्तेमाल करती हैं.

Credit: Meta AI

क्या आप जानते हैं कि आखिर कोरियन गर्ल कब Oppa शब्द बोलती हैं और इसका क्या मतलब होता है?

Credit: Meta AI

कोरियन भाषा में Oppa शब्द का इस्तेमाल एक ऐसे लड़के के लिए किया जाता है, जो लड़की के लिए खास है, लेकिन वो उम्र में बड़ा हो. 

Credit: Meta AI

Oppa किसी भी बड़े लड़के के लिए किया जा सकता है. लड़कियां अपने से बड़े क्लोज फ्रेंड, बड़े बॉयफ्रेंड, बड़े लड़के रिश्तेदार के लिए यूज करती हैं. 

Credit: AP

इसके साथ ही उम्र में बड़े क्लासमेट, किसी उम्र में बड़े सुंदर लड़के के लिए भी ये यूज किया जाता है.

Credit: AP

ये शब्द केयरिंग, रोमांस, प्यार किसी के आधार पर बोला जा सकता है. कई लड़कियों बड़े कजन भाइयों के लिए भी ये यूज करती हैं.

Credit: AP