क्या है आर्मी की टेक्निकल एंट्री स्कीम? ऐसे होती है भर्ती

By Aajtak.Education

28 मार्च 2023

उम्मीदवार टेक्निकल एंट्री स्कीम के माध्यम से भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं, जिसे भारतीय सेना TES के रूप में भी जाना जाता है.

इंजीनियरिंग व अन्य टेक्निकल पदों पर भर्ती12वीं कर रहे या कर चुके युवा टेक्निकल एंट्री स्‍कीम के तहत भी सेना में भर्ती हो सकते हैं. 

उम्मीदवारों को 12वीं की पढ़ाई फिजिक्‍स, केमेस्‍ट्री और मैथ्‍स से होनी जरूरी है और JEE परीक्षा क्‍वालिफाई होना भी जरूरी है. 

उम्‍मीदवार अपने 12वीं के नंबरों के आधार पर सीधे SSB इंटरव्‍यू दे सकते हैं. 

सेलेक्‍ट होने पर 4 साल आर्मी इंजीनियरिंग कॉलेज में और 1 साल ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग होती है.

उम्‍मीदवार की आयु 16.5 साल से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए. 

इसके अलावा 12वीं में साइंस स्‍ट्रीम से न्‍यूनतम 70 प्रतिशत नंबर होने भी अनिवार्य हैं. 

चयन के लिए मेडिकल और फिजिकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट भी पास करना होता है.

भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाता है.