अमेरिकी मिलिट्री प्रोग्राम HAARP क्या है? जिसपर मोरक्को भूकंप का शक

13 सितंबर 2023

By: Aajtak Education

मोरक्को में आए भूकंप से तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. इस आपदा के पीछे अमेरिका के मिलिट्री प्रोग्राम HAARP पर शक जताया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या HAARP?

Photo Credit : Reuters

मोरक्को (Morocco Earthquake) में आए भूकंप का केंद्र एटलस पर्वत बताया गया लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है वो हैरान करने वाली है.

Photo Credit : Reuters

सवाल यह उठ रहा है कि भूंकप के पीछे वजह प्राकृतिक है या कृत्रिम. दरअसल अफ्रीकी देश मोरक्को में आए भूकंप के पीछे शक अमेरिका पर जताया जा रहा है क्योंकि भूकंप से ठीक पहले अजीबोगरीब रोशनी देखी गई थी.

Photo Credit : Reuters

मोरक्को भूकंप से पहले दिखाई दी अजीबोगरीब रोशनी के चलते इस आपदा के पीछे अमेरिकी के सैन्य कार्यक्रम HAARP पर उंगलियां उठ रही हैं.

Photo Credit : Reuters

HAARP का मतलब है 'हाई-फ्रीक्वेंसी एक्टिव ऑरोरल रिसर्च प्रोग्राम' यह अमेरिका की एक परियोजना है, ये अलास्का में एक वेधशाला में स्थित अमेरिकी प्रोजेक्ट है. 

Photo Credit:haarp.gi.alaska.edu

क्या है HAARP?

इस प्रोजेक्ट में रेडियो ट्रांसमीटर की मदद से हमारे वायुमंडल के सबसे ऊंचे हिस्से आयनमंडल या जिसे थर्मोस्फीयर और आयनोस्फीयर कहा जाता है, में काम करने वाली भौतिक प्रक्रियाओं का मौलिक अध्ययन करना है.

Photo Credit:haarp.gi.alaska.edu

अमेरिकी वायुसेना, नौसेना और अलास्का विश्वविद्यालय की मदद से अलास्का के गाकोन में साल 1990 में इसकी शुरुआत की गई थी.

Photo Credit:haarp.gi.alaska.edu

अनुसंधान सुविधा का संचालन 11 अगस्त, 2015 को संयुक्त राज्य वायु सेना से अलास्का फेयरबैंक्स विश्वविद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिससे HAARP को आयनोस्फेरिक फेनोलॉजी साइंस की खोज जारी रखने की अनुमति मिली.

Photo Credit:haarp.gi.alaska.edu

साल 2022 में इसके मौसम पर कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए थे. हालांकि यह प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद पहले भी कुदरती आपदाओं को लेकर हार्प संदेह के घेरे में रहा है, लेकिन ये कभी नहीं कहा कि इसमें भूकंप ला सकने की क्षमता है.

Photo Credit: Reuters

अब मोरक्कों में भूकंप से पहले दिखी अजीबोगरीब रोशनी के बाद कुछ लोगों का शक है कि कई देशों में आए भूकंप, सुनामी और लैंड स्लाइड के लिए भी इस रिसर्च संस्था हार्प का हाथ हो सकता है.

Photo Credit: Reuters